काशी विद्या भवन

Kashi Vidya Bhawan

श्री काशी विद्या भवन

                        श्री काशी विद्या भवन, आचार्य डॉ0 उमेश कुमार मिश्र जी का निजी आवास है तथा धर्म और संस्कृति का केंद्र है, जो भारत देश के उत्तर प्रदेश राज्य के वाराणसी जनपद में स्थित है | यहीं डॉ0 मिश्र जी मानवीय मूल्यों की वैश्विक दृष्टि पर चिंतन और मनन करते है, जिसमें वैश्विक शांति के सूत्र और मानवीय मूल्यों के संपोषक विचार समाहित होते हैं | वास्तव में ये क्रियाकलाप स्वयं को जानने एवं प्राणीमात्र की सेवा के लिए प्रेरित होने की कला को सीखने जैसा है |

                        डॉ0 मिश्र जी मूलतः संस्कृत भाषा के आचार्य होने के साथ – साथ एक शिक्षाविद्, भाषावैज्ञानिक एवं ख्यात दार्शनिक है | यह भवन परिवार, समाज और राष्ट्र को संबल देने के लिए एक उत्तम प्रयास है तथा सांस्कृतिक एवं पारंपरिक मूल्यों को अपनाते हुए विशिष्ट वैदिक चिंतन परंपरा के अभ्यास का निःशुल्क निजी केंद्र है| यहां पर राष्ट्रीय महत्व के समसामयिक विषयों के साथ-साथ प्राचीन भारतीय शास्त्रों से सुपरिचित होने का उत्तम अवसर प्राप्त होता है | डॉ0 मिश्र जी जब भी समय पाते हैं तो वे मानवीय मूल्यों के साथ – साथ तनावरहित जीवन जीने की कला का यथासंभव मार्गदर्शन करते हैं | यहाँ का जीवन बिना किसी बनावट के शुद्ध प्रकृति और पर्यावरण के नजदीक है | यहाँ एक छोटा गौशाला है , एक छोटा यज्ञमंडप है तथा एक समृद्ध पुस्तकालय है | शुद्ध आचरण के साथ तनाव रहित आध्यात्मिक जीवन जीने, यौगिक कलाओं को सीखने एवं परा अपरा विद्याओं को भारतीय ज्ञान परम्परा के आलोक में नजदीक से जानने और समझने के लिए एक छोटा उपवेशन मंडप है | यहाँ पर बिना किसी भेदभाव के सभी का प्रवेश है | 

hi_INHindi